आगंतुक गणना

4521609

देखिये पेज आगंतुकों

Field day organized under Farmers FIRST project

फार्मर फर्स्ट परियोजना के अंतर्गत प्रक्षेत्र दिवस का आयोजन

भाकृअनुप-केंद्रीय उपोष्ण बागवानी संस्थान, लखनऊ ने किसान प्रथम परियोजना के तहत 27 अगस्त, 2021 को प्रक्षेत्र दिवस का आयोजन किया। प्रधान वैज्ञानिक डॉ मनीष मिश्रा (प्र. अ., फार्मर फर्स्ट परियोजना), डॉ राम अवध राम और वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ अनिल कुमार वर्मा ने मलिहाबाद प्रखंड के गोद लिए गांव मोहम्मदनगर तालुकदारी एवं नवीपनाह के किसानों के प्रक्षेत्र का भ्रमण किया। वैज्ञानिकों ने आम के बागों में आम आधारित कुक्कुट पालन, मछली पालन, हल्दी, जिमीकंद, पैनिकम घास, वर्मीकम्पोस्टिंग एवं संस्थान द्वारा विकसित सूक्ष्म पोषक तत्वों के प्रदर्शन का अवलोकन किया। वैज्ञानिकों ने किसानों से बातचीत कर उनकी बागवानी संबंधी समस्याओं का समाधान भी किया।

ICAR-Central Institute of Subtropical Horticulture, Lucknow organized Field Day on August 27, 2021 under Farmers FIRST Project. Principal Scientist, Dr. Manish Mishra (PI, FFP), Dr. Ram Awadh Ram and Senior Scientist, Dr. Anil Kumar Verma visited the farm of farmers of adopted village Mohammadnagar Talukdari and Navipanah of Malihabad block. Scientists observed the mango based poultry farming, fish culturing, intercropping like turmeric, yam, panicum grass, vermicomposting in mango orchards and the performance of micronutrients developed by the institute. The scientists also interacted with farmers and solve their horticulture related problems.